डायबिटीज के पेशेंट खा सकते हैं ये मिठाई, नहीं बढ़ेगा शुगर

घर की बनी मिठाई खाएं

  • डायटिशियन रुजुता के मताबिक घर में बनी हुई मिठाई हेल्थ के लिए अच्छी होती है।
  • लेकिन आप बाहर का मिठाई खाते हैं तो यह आपके लिए खतरनाक साबित हो सकती है।

पनीर, छेना को स्टीविया के साथ खाएं

  • दीपावली पर पकवान से बिल्कुल पहरेज न करें, लेकिन इनकी मात्रा और आप जो भी खा रहे हैं|
  • उसमें कहीं आप ज्यादा केलोरी तो नहीं ले रहे, इस बात का विशेष ध्यान रखें।
  • छेना, पनीर और मावा की बनी घर की मिठाई खाएं।

शुगर-फ्री लड्डू

  • आजकल विक्रेता और ई-कॉमर्स कंपनियों के पास कई ऐसे विकल्प उपलब्ध हैं, जिसमें चीनी बिल्कुल नहीं होती और खाने में भी यह मिठाई बेहद स्वादिष्ट होती है।

अंजीर बर्फी

  • अंजीर सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।
  • यह पाचन में सुधार करने के साथ मधुमेह को भी निंयत्रित रखने में मदद करता है।
  • अंजीर से बनी बर्फी में रिफाइंड शुगर बिल्कुल नहीं होती।

फिनी

  • फिनी एक पारंपरिक राजस्थानी मिठाई है।
  • यह मुख्य रूप से राजस्थान के बीकानेर में मिलती है।
  • आटे, चीनी और शुद्ध घी से बनने वाली यह मिठाई आजकल शहद से तैयार की जाती है।
  • जो बिल्कुल शुगर-फ्री होती है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नींबू से समझिए स्तन कैंसर की निशानियां

Thu Dec 5 , 2019
ShareTweetPin0sharesस्तन कैंसर के लक्षणों की जांच महिलाएं खुद कर सकती हैं, ये तो अक्सर बताया जाता है लेकिन जांच के […]

RECENT POST

shares