क्‍या है अस्‍थमा

अस्‍थमा के लक्षण

  • बलगम वाली खांसी या सूखी खांसी।
  • सीने में जकड़न जैसा महसूस होना।
  • सांस लेने में कठिनाई।
  • सांस लेते समय घरघराहट की आवाज आना।
  • रात में या सुबह के समय स्थिति और गंभीर हो जाना।
  • ठंडी हवा में सांस लेने से हालत गंभीर होना।
  • व्यायाम के दौरान स्‍वास्‍थ्‍य और ज्‍यादा खराब होना।
  • जोर-जोर से सांस लेना, जिस कारण से थकान महसूस होना।
  • गंभीर स्थिति में कई बार उल्टी लगने की भी संभावना बढ़ जाती है।

अस्‍थमा के प्रमुख कारण

  • आज के समय में अस्‍थमा का सबसे बड़ा कारण है प्रदूषण।
  • कल कारखानों, वाहनों से निकलने वाले धूएं अस्‍थमा का कारण बन रहे हैं।
  • सर्दी, फ्लू, धूम्रपान, मौसम में बदलाव के कारण भी लोग अस्‍थमा से ग्रसित हो रहे हैं।
  • कुछ ऐसे एलर्जी वाले फूड्स हैं जिनकी वजह से सांस संबंधी बीमारियां होती हैं।
  • पेट में अम्‍ल की मात्रा अधिक होने से भी अस्‍थमा हो सकता है।
  • इसके अलावा दवाईयां, शराब का सेवन और कई बार भावनात्‍मक तनाव भी अस्‍थमा का कारण बनते हैं।
  • अत्‍यधिक व्‍यायाम से भी दमा रोग हो सकता है। कुछ लोगों में यह समस्‍या आनुवांशिक होती है।

अस्‍थमा का उपचार

  • अस्‍थमा का उपचार तभी संभव है जब आप समय रहते इसे समझ लें।
  • अस्‍थमा के लक्षणों को जानकर इसके तुरंत निदान के लिए डॉक्‍टर के पाए जाएं।
  • अस्‍थमा के उपचार के लिए इसकी दवाएं बहुत कारगर हो सकती हैं।
  • अस्‍थमा से निपटने के लिए आमतौर पर इन्‍हेल्‍ड स्‍टेरॉयड और अन्‍य एंटी इंफ्लामेटरी दवाएं अस्‍थमा के लिए जरूरी मानी जाती हैं।
  • इसके अलावा ब्रोंकॉडायलेटर्स वायुमार्ग के चारों तरफ कसी हुई मांसपेशियों को आराम देकर अस्थमा से राहत दिलाते हैं।
  • इसके अलावा अस्‍थमा इन्‍हेलर का भी इलाज के तौर पर प्रयोग किया जाता है।
  • इसके माध्‍यम से फेफड़ों में दवाईयां पहुंचाने का काम किया जाता है।
  • अस्‍थमा नेब्‍यूलाइजर का भी प्रयोग उपचार में किया जाता है।
  • अस्थमा का गंभीर अटैक होने पर डॉक्टर अक्‍सर ओरल कोर्टिकोस्टेरॉयड्स का एक छोटा कोर्स लिए लिख सकते हैं।
  • इसको दो सप्ताह तक प्रयोग करने पर कोर्टिकोस्टेरॉयड के दुष्प्रभाव होने की संभावना कम है।
  • मगर इसे एक महीने से ज्यादा प्रयोग करने से इसके दुष्प्रभाव अधिक गंभीर और स्थायी भी हो सकते हैं।

 

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

खूबसूरती के लिए लगाएं टमाटर से बने ये फेस मास्क

Tue Dec 10 , 2019
ShareTweetPin0sharesआप चाहें तो अपनी आवश्यकता और सहूलियत के अनुसार टमाटर का फेस मास्क तैयार कर सकते हैं. टमाटर का फेस […]

RECENT POST

shares