कुछ खानपान की चीजें जो आंखों के लिए वरदान हैं….

गाजर:

  • गाजर का हलवा तो सभी को बहुत पसंद आता है लेकिन स्वाद से ज्यादा यह सेहत के लिए जरूरी है.
  • गाजर खाने से आंखों की रोशनी बढ़ती है और अगर आप रोजाना इसका सेवन करते हैं तो जल्द ही आपका चश्मा भी उतर सकता है.

हरी सब्जियां:

  • हरी सब्जियां खाने भले ही बहुत स्वादिष्ट न लगें लेकिन इनमें मौजूद लूटीन और जियाक्सथीन केमिकल हमारी आंखों की सेहत के लिए बहुत अच्छे होते हैं.
  • इसलिए इनका सेवन करने से आंखों की रोशनी कभी कमजोर नहीं होती है.

बादाम:

  • बादाम खाने से दिमाग तेज होता है और मेमोरी अच्छी रहती है.
  • इसके अलावा भी बादाम हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है.
  • इसमें विटामिन ई बहुत अधिक मात्रा में पाया जाता है जो आंखों की लिए बहुत लाभदायक है और इसके सेवन से मैक्यूलर डिजनरेशन रोग भी नहीं होता.

जामुन:

  • जामुन का उपयोग कई तरह की बीमारियों को ठीक करने में किया जाता है.
  • इसमें पाया जाने वाला विटामिन सी आंखों की रोशनी बढ़ाने का अच्छा स्त्रोत है.

अंडा:

  • अंडा प्रोटीन का अच्छा स्त्रोत है और आंखों को स्वस्थ रखने के लिए इसका सेवन करना बहुत जरूरी है.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एलोवेरा जूस पीने के चमत्कारिक फायदे

Fri Jul 17 , 2020
ShareTweetPin0sharesएलोवेरा को आयुर्वेदिक ग्रन्थों में संजीवनी माना गया है, जिसमे 75 प्रकार के पोषक तत्त्व, 18 प्रकार के एमिनो एसिड, […]
Alovera Plant

RECENT POST

shares