खूबसूरती के लिए लगाएं टमाटर से बने ये फेस मास्क

आप चाहें तो अपनी आवश्यकता और सहूलियत के अनुसार टमाटर का फेस मास्क तैयार कर सकते हैं. टमाटर का फेस मास्क तैयार करना बहुत ही आसान है. आप अपनी जरूरत के आधार पर इनमें से कोई भी चुन सकते हैं.

टमाटर और छाछ का फेस मास्क

  • दो चम्मच टमाटर के रस में 3 चम्मच छाछ मिला लें. इन दोनों को अच्छी तरह मिलाकर चेहरे पर लगाएं.
  • थोड़ी देर इसे यूं ही लगे रहने दीजिए.
  • जब ये सूख जाए तो इसे साफ कर लें.
  • टमाटर और छाछ के फेसपैक के नियमित इस्तेमाल से दाग-धब्बों की समस्या दूर हो जाती है.

ओटमील, दही और टमाटर का फेस मास्क

  • ओटमील, टमाटर का रस और दही ले लें. इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिला लें.
  • इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर कुछ देर के लिए यूं ही छोड़ दें.
  • उसके बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.
  • एक ओर जहां टमाटर के इस्तेमाल से त्वचा में निखार आता है वहीं ओटमील डेड स्कि‍न को दूर करने का काम करता है.
  • दही से चेहरा मॉइश्चराइज हो जाता है.

टमाटर और शहद का फेस मास्क

  • एक चम्मच टमाटर और शहद ले लें.
  • इन दोनों को अच्छी तरह मिला लें और चेहरे पर लगाएं.
  • 15 मिनट तक इस मास्क को लगा रहने दें.
  • फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें. इससे चेहरे पर निखार आ जाएगा.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अस्थमा, डायबिटीज बीमारियों के लिए रामबाण है गुड़

Wed Dec 11 , 2019
ShareTweetPin0shares1. गुड़ बढ़ाएं एनर्जी बहुत ज्‍यादा थकान और कमजोरी महसूस करने वाले लोगो को भी गुड़ बहुत फायदा करता है। […]

RECENT POST

shares