डायबिटीज के लक्षण (SYMPTOMS OF DIABETES)

अगर आपको भी इन लक्षणों में से कोई भी लक्षण महसूस होता है, तो जल्द से जल्द अपने नजदीकी चिकित्सक से मिलें:-

बार-बार अर्थात लगातार पेशाब आना: 

  • जब किसी व्यक्ति को डायबिटीज होता हैतो अतिरिक्त शुगर (ग्लूकोज) उसके खून में बढ़ जाता है.
  • अतिरिक्त चीनी, जो कि मरीज़ के गुर्दे अवशोषित नहीं कर सकतेउसके मूत्र में उत्सर्जित होते हैं.
  • यही वजह है कि डायबिटीज से पीड़ित मरीज़ को अधिक बार पेशाब करने जाना पड़ता हैखासकर रात में.

बहुत अधिक प्यास लगना: 

  • जब आपको मधुमेह होता हैतो आपके गुर्दे को अतिरिक्त चीनी अवशोषित करना पड़ता है.
  • जिसके लिए बहुत सारे तरल पदार्थ की आवश्यकता होती हैइसलिए आपको अधिक प्यास लगती है.

वजन घटने लगना: 

  • बार-बार पेशाब के कारण मूत्र के माध्यम से शरीर का चीनी भी निकल जाता है.
  • ऐसे में मरीज़ अपने शरीर से कैलोरी भी खो देता है.
  • मधुमेह मरीज़ के भोजन से चीनी को उसकी कोशिकाओं तक पहुंचने से रोक देता है.

थकान महसूस करना: 

  • डायबिटीज के मरीजो का भोजन ऊर्जा के लिए खाते हैं वह कोशिकाओं द्वारा प्रयोग नहीं किया जाता है
  • जिसकी वजह से उन्हें थकान महसूस होती है.
  • डिहाइड्रेशन (निर्जलीकरण) भी मरीज़ के थकान को बढ़ा देता है.

घावों का देर से भरना या घावों का धीमी गति से उपचार: 

  • आपके अंग की त्वचा काटने के बाद तुरंत न जुड़ना, आपके घाव का जल्दी से ठीक न होना
  • शरीर को स्वस्थ करने में मदद करने वाली प्रक्रियाएँ शरीर में ब्लड ग्लूकोस अधिक बढ़ जाने पर अच्छी तरह से काम नहीं करती हैं.

पैरों में झुनझुनी महसूस होना:

  • ब्लड में ग्लूकोज़ अधिकता की वजह से मरीज की तंत्रिका को हानि पहुँच सकती है.
  • ऐसा होने पर मरीज़ के हाथों और पैरों में झुनझुनी महसूस होती है.
  • और बाहों, हाथों, पैरों में दर्द भी होता है.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सेहत का नगीना पुदीना

Tue Oct 15 , 2019
ShareTweetPin0sharesपुदीने के विषय में प्रकाशित एक ताजे शोध से यह पता चला है कि पुदीने में कुछ ऐसे एंजाइम होते […]

RECENT POST

shares