अस्थमा और सांस की बीमारियों में हैं रामबाण नुस्खे

शहद

  • दमे के मरीज की नाक के नीचे एक जग शहद रखा जाता है।
  • ऐसा करने से जो हवा शहद के संपर्क में आता है उसे जब मरीज साँस के द्वारा अंदर खींचता है तो मरीज को दमे के दौरे से तुरंत राहत मिलने लगती है।

अंजीर

  • अंजीर भी दमे से राहत दिलाने में बहुत अहम भूमिका निभाता है।
  • यह क़फ निकालने में बहुत सहायता करता है जिसकी वजह से मरीज ठीक से सांस ले सकता है।

नींबू

  • निम्बू दमे के मरीज को अंदर से मजबूत करता है एवं दमे का दौरा आने से रोकता है।
  • इसके लिए आपको भोजन के दौरान एक ग्लास पानी में  निम्बू का रस पीते रहना पड़ेगा।
  • ऐसा करने से आपका शरीर बहुत हीं मजबूत हो जायेगा जिससे दमा का प्रभाव कम होता चला जायेगा और अलर्जन्स का आपके उपर कम असर पड़ेगा।

करेले की जडें

  • करेले की जड़ों में बहुत हीं औषधीय गुण होते है जो ढ़ेर सारी बीमारियों को ठीक करने के काम में आता है।
  • इसकी जड़ को पीस लिया जाता है और उतनी हीं मात्रा में शहद मिला लिया जाता है।
  • शहद की जगह आप तुलसी के पत्तों का रस भी मिला सकते हैं।
  • इसे कम से कम एक महीने तक मरीज को रोजाना रात को दिया करें। यह दमे के लिए बहुत हीं प्रभावकारी औषधि का काम करता है।

सहजन की पत्तियां

  • सहजन की पत्तियाँ बहुत सी बीमारियों को ठीक करने में लाभ पहुंचाती हैं।
  • ये पत्तियाँ दमे के इलाज में भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
  • सहजन की पत्तियाँ को पानी में उबाल कर सूप तैयार कर लें।
  • फिर सूप को ठंढा होने दें और उसमें थोड़ी काली मिर्च एवं स्वाद के अनुसार नमक मिला लें एवं रोजाना इसका सेवन किया करें।

लहसुन

  • दमे के इलाज के लिए लहसुन बहुत हीं हीं प्रभावकारी घरेलू उपचार है।
  • इसके लिए आप लहसुन के लगभग 10 कलियों को लगभग 30 मिली लिटर दूध में उबाल लें।
  • इस मिश्रण को आप रोजाना एक बार अवश्य पीया करें।

अदरक

  • अदरक की चाए क़फ को निकालने में बहुत मदद करती है जिसकी वजह से सांस लेना – छोड़ना आसन होता है।
  • आप थोड़ी सी अदरक पानी में उबाल लें एवं इसमें थोडा शहद मिला लें।
  • अदरक की इस चाए को दिन में दो तीन बार भी पी सकते हैं।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

धतूरा आपको ज़हर नहीं, अमृत लगेगा

Mon Jan 27 , 2020
ShareTweetPin0shares धतूरे का प्रयोग गंजेपन को दूर करने के लिए फायदेमंद साबित होता है। इसके रस को सिर पर मलने […]

RECENT POST

shares