चुटकियों में बालतोड़ ठीक करते हैं ये घरेलू उपाय

रामबाण उपायों से करें बालतोड़ ठीक जब शरीर के किसी भी हिस्से का एक भी बाल जड़ से टूट जाता है तो वहां घाव के साथ फोड़ा बन जाता है। और फिर इसमें पस बन जाती है। जिसे बालतोड़ के नाम से जाना जाता है।

हालांकि बालतोड़ होना एक समान्य बात है, बालतोड़ को ठीक करने के आसान उपाय-

          सूजन दूर करें हल्दी

  • बालतोड़ होने पर हल्दी पाउडर का लेप बनाकर लगाने से बालतोड़ से जल्दी छुटकारा मिलता है।
  • हल्दी में मौजूद एंटी-इफ्लेमेटरी और नैचुरल ब्लड प्यूरीफायर गुण बालतोड़ के कारण होने वाली सूजन और दर्द को दूर करता है।

    बालतोड़ के लिए मेहंदी

  • जिन लोगों को बालतोड़ वाले हिस्से में बहुत ज्यादा जलन होती है, उनके लिए मेहंदी बहुत ही उपयोगी उपाय हो सकता है।
  • मेहंदी में मौजूद ठंडक गुण जलन को शांत करने में मदद करते हैं।
  • पीसी हुई मेंहदी भिगोकर उसे बालतोड़ के स्थान पर गाढ़ा-गाढ़ा लेप सुबह और रात को लगाने से जलन के साथ-साथ बालतोड़ भी जल्दी ही ठीक हो जाता है।

    एंटीबैक्टीरियल गुणों वाली नीम

  • नीम में एंटीबैक्टीरियल गुण के साथ एंटीमाइक्रोबियल गुण होता है।
  • यह बालतोड़ को आपकी त्वचा से पूरी तरह और बिना किसी दुष्प्रभाव के हटा देता है।
  • इसके लिए मुट्ठी भर नीम की पत्तियों को लेकर उसको पीसकर लेप बना लें।
  • इसे त्वचा के प्रभावित हिस्से पर लगा लें।

    प्याज का जादू

  • प्याज में एंटीसेप्टिक गुण होते है, जिसके कारण यह बालतोड़ के उपचार में काम आता है।
  • प्याज का एक स्लाइस घाव पर रखें और उसपर कपड़ा बांध लें।
  • एक या दो घंटे के बाद इस कपड़े को हटा लें।

    दही और जीरा पाउडर

  • दही और जीरे या काली मिर्च के पाउडर के इस्तेमाल से भी बालतोड़ को दूर किया जा सकता है।
  • बस आपको जीरे को बारीक पीसकर उसे दही में मिलाकर पेस्ट बनाकर बालतोड़ पर लगाना है।
  • इससे बालतोड़ की समस्या से जल्दी छुटकारा मिलता है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

World Diabetes Day, 14 November

Thu Nov 14 , 2019
ShareTweetPin0sharesविश्व मधुमेह दिवस हर साल विश्वभर में 14 नवम्बर को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मधुमेह (Diabetes) […]

RECENT POST

shares