पेट खराब होने पर घरेलू उपाय, देंगे आपको राहत

केला

  • अगर आपको लूज मोशन हो रहा है तो केले का इस्तेमाल आपके लिए काफी लाभकारी होता है.
  • इसमें मौजूद पेक्टिन पेट को बांधने का काम करता है.
  • इसमें मौजूद पोटै‍शियम की उच्च मात्रा भी शरीर के लिए फायदेमंद होती है.

पुदीना

  • पुदीना एक बेहद हेल्दी हर्ब है.
  • सदियों से इसका इस्तेमाल पेट से जुड़ी समस्याओं के समाधान में किया जाता रहा है.
  • इसमें मौजूद एंटी औक्सीडेंट्स पाचन क्रिया को सुधारने में भी सहायक होता है.

दही

  • पेट दर्द में दही का इस्तेमाल असरदार होता है.
  • दही बैक्टीरिया संतुलन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
  • इससे पेट जल्दी ठीक होता है और इसकी ठंडक बनी रहती है.

अदरक

  • पेट की परेशानियों में अदरक काफी मददगार होता है.
  • इसमें एंटीफंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं.
  • अपने इन गुणों के कारण पेट संबंधित बहुत सी परेशानियों में ये काफी कारगर होता है.
  • एक चम्मच अदरक पाउडर को दूध में मिलाकर पीने से आराम मिलता है.

सेब का सिरका

  • पेट दर्द में सेब का सिरका काफी मददगार होता है. इसमें पेक्टिन की प्रचूर मात्रा होती है.
  • पेट की मरोड़ और दर्द में ये काफी मददगार होता है, इसके प्रयोग से इसमें राहत मिलती है.
  • अम्लीय गुण खराब पेट के संक्रमण को ठीक करने में भी कारगर है.
  • एक चम्मच सिरके को एक गिलास पानी में मिलाकर पीने से जल्दी आराम होता है.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कड़वे स्वाद वाले करेला के औषधीय गुण

Sat Jan 18 , 2020
ShareTweetPin0sharesआइए हम आपको कड़वे करेले के गुणों के बारे में बताते हैं. कफ की शिकायत होने पर करेले का सेवन […]

RECENT POST

shares