बवासीर – 24 घंटे के भीतर पाइए दर्द से राहत

बवासीर काफी तकलीफ देने वाली बीमारी है, ये बीमारी असहज भी बना देती है. पाइल्स में स्वेलिंग के साथ ही तेज दर्द भी होता है|पाइल्स होने के कई कारण हो सकते हैं. कई बार कब्ज, पाचन क्रिया के सही नहीं होने पर, बहुत भारी चीजें उठाने पर, गैस की समस्या होने पर, तनाव लेने पर, मोटापा होने पर और एनल सेक्स की वजह से भी ये बीमारी हो जाती है|

आपके पास ऐसी चीज मौजूद है जिसके इस्तेमाल से आप 24 घंटे के भीतर पाइल्स(बवासीर) का इलाज कर सकते हैं|

एलोवेरा: 

  • एलोवेरा, बवासीर के उपचार के लिए प्रकृति की सर्वोत्तम सामग्री है।
  • बाहरी बवासीर के उपचार के लिए, अपने गुदा पर एलोवेरा जेल थोड़ा सा लागू करें और धीरे-धीरे इस क्षेत्र को मालिश करें।
  • आंतरिक बवासीर का इलाज करने के लिए, एलोवेरा पत्तियों को पट्टियों में काट लें।
  • एक कंटेनर में इन पट्टियों को रखें और उन्हें फ्रीज करें।
  • दर्दनाक हेमोराहॉइड पर बर्फीले ठंडे एलोवेरा पट्टी को लागू करें|
  • दर्द, जलने और खुजली की उत्तेजना को कम करने के लिए।

नींबू का रस: 

  • नींबू में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट इस स्थिति का इलाज करने में मदद करते हैं।
  • सूजन क्षेत्र पर सीधे इसे लागू करें या अदरक और शहद के साथ नींबू के रस का उपभोग करें।

सेब का सिरका: 

  • सेब का सिरका सूजी रक्त वाहिकाओं के सिकुड़ने में मदद करता है|
  • आंतरिक और बाह्य दोनों बवासीरों की सूजन और जलन से राहत देता है।
  • बवासीर की जगह पर सेब के सिरके में भिगोकर एक रूई की गेंद को धीरे से दबाएं।
  • एक गिलास पानी में एक चम्मच सेब का सिरका, इसे कम से कम दो बार रोजाना पिए।

पपीता:

  • पपीते में शक्तिशाली पाचन एंजाइम पपैन होता है|
  • कब्ज और रक्तस्त्राव बवासीर का इलाज करने के लिए एक शक्तिशाली फल माना जाता है|
  • आप अपने नाश्ते में या फिर सलाद के रूप में खा सकते है

छाछ:

  • छाछ बवासीर के लिए सबसे अच्छा उपाय है|
  • एक चुटकी नमक और एक चौथाई चम्मच अजवायन को एक गिलास छाछ में मिलाये|
  • इसे रोजाना पिए|

मूली का रस

  • आधा गिलास मूली के रस में एक चुटकी नमक डालें।
  • मूली के रस के साथ शहद को मिक्स करके पेस्ट बना के गुदा खोलने के आस पास लगाए।
  • इससे दर्द व सूजन काम होता है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

क्या आप भी मोटा / स्ट्रांग होना चाहते

Fri Oct 4 , 2019
ShareTweetPin0sharesआज कल की टेक्नोलॉजी युग में भागदौड़ वाली लाइफ में कुछ लोग अपने भरी वजन से परेशान है वो अपना […]
gain weight

RECENT POST

shares