मधुमेह के लिए घरेलू उपचार

  • 10 मिग्रा आंवले के जूस को 2 ग्राम हल्दी  के पाउडर में मिला कर इस घोल को दिन में दो बार ले|
  • औसत आकार का एक टमाटर, एक खीरा और एक करेला, तीनों को मिलाकर जूस निकाल कर हर रोज सुबह-सुबह खाली पेट लीजिए|
  • हर रोज खाने के बाद सौंफ खाना चाहिए।
  • जामुन को काले नमक के साथ खाने से खून में शुगर की मात्रा नियंत्रित होती है।
  • स्टीविया का पौधा मधुमेह रोगियों के लिए बहुत फायदेमंद होता है,स्टीविया बहुत मीठा होता है लेकिन शुगर फ्री होता है।
  • शतावर का रस और दूध को एक समान मात्रा में लेकर रात में सोने से पहले मधुमेह के रोगियों को सेवन करना चाहिए।
  • मधुमेह मरीजो को नियमित रूप से दो चम्मच नीम का रस और चार चम्मच केले के पत्ते के रस को मिलाकर पीना चाहिए।
  • चार चम्‍मच आंवले का रस, गुड़मार की पत्ती मिलाकर काढ़ बनाकर पीने मधुमेह नियंत्रण में रहता है।
  • गेहूं के छोटे-छोटे पौधों से रस निकालकर सेवन करने से मुधमेह नियंत्रण में रहता है।
  • अच्छे से चबाकर खाने से भी मधुमेह को नियंत्रण में किया जा सकता है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हाई ब्लड प्रेशर के घरेलू इलाज

Fri Dec 27 , 2019
ShareTweetPin0shares1. लहसुन लहसुन का इस्तेमाल कर अनियंत्रित रक्तचाप को नियंत्रित किया जा सकता है। यह 10 mmHg सिस्टोलिक और 8 […]

RECENT POST

shares