मांसपेशियों के दर्द को दूर करने के उपाय

आइए मांसपेशियों में होने वाले दर्द को दूर करने के उपायों को जानें.

सरसों का तेल

  • सरसों का तेल को एक प्राकृतिक औषधि माना जाता है.
  • जिसके उपयोग से त्वचा की सतह पर रक्त प्रवाह को बढ़ाने में मदद मिलती है.
  • इसके उपयोग से आपकी मांसपेशियों की अकड़न कम होगी और दर्द से भी जल्द राहत मिलेगी.

लाल मिर्च

  • लाल मिर्च में सूजनरोधी और पीड़ा को दूर करने के गुण मौजूद होते हैं.
  • जिसकी मदद से मांसपेशियों में दर्द, अकड़न और सूजन कम होती है.
  • इसके साथ ही आप लाल मिर्च को सलाद, सूप और अन्य आहार में ऊपर अलग से डालकर भी खा सकते हैं.

खट्टी चेरी का करें प्रयोग

  • खट्टी चेरी आपको व्यायाम के बाद होने वाले मांसपेशियों के दर्द से राहत दिलाती है.
  • अध्ययन के अनुसार खट्टी चेरी में कई एंटीऑक्सिडेंट और सूजनरोधी गुण होता हैं जो सूजन और मांसपेशियों में होने वाले दर्द को कम करने में मदद करते हैं.
  • मांसपेशियों की सूजन और पीड़ा को कम करने के लिए आप बिन चीनी के खट्टी चेरी के जूस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

केला पहुंचाये फायदा

  • केला मांसपेशियों के दर्द को कम करने के लिए एक बहुत अच्छा घरेलु उपाय है.
  • यह फल पोटेशियम का एक समृद्ध स्रोत है.
  • पोटेशियम की कमी से मांसपेशियों में कमजोरी, थकान और ऐंठन शुरू होने लगती है.

अदरक

  • अदरक एक प्राकृतिक सूजनरोधी गुण के रूप में कार्य करता है और रक्त परिसंचरण और रक्त प्रवाह को बेहतर बनाता है.
  • अदरक के सेवन से मांसपेशियों का दर्द दूर होता है.
  • एक अध्ययन के अनुसार अगर आप कच्ची अदरक का सेवन करते हैं या उसे जलाकर खाते हैं तो आपकी मांसपेशियों और चोट का इलाज बहुत अच्छे से होगा.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कंधे का दर्द बन सकता है फ्रोजन शोल्डर का कारण

Fri Feb 7 , 2020
ShareTweetPin0sharesफ्रोजन  शोल्डर  में कंधे की हड्डियों को मूव करना मुश्किल होने लगता है। मेडिकल भाषा में इस दर्द को एडहेसिव […]

RECENT POST

shares