प्रेग्नेंसी के सुपरफूड्स

कुछ ऐसे सुपरफूड्स हैं, जिन्हें प्रेग्नेंसी में नहीं भूलना चाहिए-:

 पालक :

  • पालक प्रेग्नेंसी में बहुत फायदेमंद है।
  • यह प्री-टर्म लेबर से रोकने के अलावा प्रीइक्लेंप्सिया से भी बचाव करता है।
  • पालक में विटमिंस, मिनरल्स और कैल्शियम की भरपूर मात्रा होती है।

दालें :

  • राजमा, उडद, काबुली चना और लाल मसूर दाल को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें।
  • ये फाइबर और प्रोटीन के पावरहाउस हैं, यानी प्रेग्नेंसी में परफेक्ट कॉम्बो।
  • फाइबर पेट संबंधी परेशानियों से बचाता है, जबकि प्रोटीन से ऊर्जा प्राप्त होती है.

दही :

  • यह न सिर्फ प्रोटीन का स्रोत है, बल्कि इसमें दूध से भी ज्य़ादा कैल्शियम होता है।
  • यह संक्रमणों से बचाता है।
  • अब तो मार्केट में विटमिन डी, कैल्शियम, कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, विटमिन बी और युक्त दही मिलने लगा है।

साबुत अनाज :

  • मल्टीग्रेन आटा, ओटमील, ब्राउन राइस में फाइबर और अन्य पोषक तत्वों की प्रचुर मात्रा होती है।
  • इसलिए प्रेग्नेंसी में इनका सेवन जरूर करें।
  • साबुत अनाज में विटमिन बी की प्रचुरता होती है।

डेयरी प्रोडक्ट्स :

  • प्रेग्नेंसी के दौरान कैल्शियम बहुत जरुरी है।
  • दुग्ध उत्पाद कैल्शियम के सबसे महत्वपूर्ण स्रोत हैं।
  • गर्भावस्था में एक ग्लास दूध के अलावा अन्य डेयरी प्रोडक्ट्स जैसे चीज, पनीर, दही, छांछ आदि का भी सेवन किया जाना चाहिए।
  • यदि दूध पीना पसंद न हो तो सोयामिल्क ले सकती हैं।

रंग-बिरंगे फल :

  • भोजन के अलावा मौसमी फल भी जरुरी हैं।
  • अलग-अलग रंग के फल पोषक तत्वों, विटमिंस, एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं।
  • हरे, पीले, नारंगी, लाल, बैगनी रंग के फल व सब्जियों का नियमित सेवन करें।

मेवे :

  • हेल्दी फैट्स से भरपूर मेवे प्रेग्नेंसी में जरुरी हैं।
  • यह एक ओर पेट भरे होने का एहसास कराते हैं, साथ ही शिशु के मस्तिष्क का विकास करने में भी सहायक हैं।
  • मुठ्ठी भर मेवे रोज खाएं और जब भी क्रेविंग हो, बिस्किट-नमकीन के बजाय इसे खाएं।

पानी :

  • यह न सिर्फ शरीर के भीतर से टॉक्सिक पदार्थों को बाहर करता है, बल्कि यूटीआइ जैसे संक्रमणों से भी बचाता है।
  • इसके अलावा नारियल पानी या ऑरेंज जूस भी डिहाइड्रेशन और कई अन्य संक्रमणों से बचाने में सहायक होता है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

डायबिटीज हमेशा के लिये खत्म हो जायेगी

Tue Nov 19 , 2019
ShareTweetPin0shares Glucomine-M Capsules with Free Diet Chart डायबिटीज या मधुमेह का संपूर्ण आयुर्वेदिक इलाज कब्ज एसिडिटी गैस से पूर्ण राहत […]

RECENT POST

shares