गर्भावस्था के दौरान जरुरी है ये योगासन

मार्जरी आसन

  • मार्जरी आसन को कैट पोज भी कहते हैं।
  • गर्भवती महिला अगर इस योगा को करे तो रीढ़ की हड्डी में मजबूती और शरीर में लचीलापन आएगा।
  • इससे बेहतर रक्त का संचार बना रहता है और पाचन क्रिया में भी सुधार आता है।

कोणासन

  • कोणासन करने से रीढ़ की हड्डी में मजबूती आती है, ब्‍लड सर्कुलेश्‍न में वृद्धी होती है।
  • इसे नियमित करने से गर्भवती महिला के शरीर के हिस्‍से स्‍वस्‍थ रहते हैं और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।
  • यही नहीं प्रेगनेंसी के दौरान कब्‍ज से भी मुक्‍ती मिलती है।

ताड़ासन

  • गर्भवती महिलाओं के लिए ताड़ासन बहुत ही फायदेमंद पोज है।
  • इससे रीढ़ की हड्डी में मजबूती आती है और बैक पेन से भी राहत मिलती है।
  • इस आसन को शुरुआती 6 महीने तक करना ही फायदेमंद होता है।
  • इससे गर्दन की तकलीफ में भी लाभ होता है।

शवासन

  • शवासन को करने से डिप्रेशन और तनाव से राहत मिलती है।
  • इस आसन को करने से गर्भवती महिला के गर्भ में पल रहे शिशु के विकास में फायदा होता है।
  • इस योग से मां और शिशु दोनों को ही फायदा मिलता है।

वीरभद्रासन 

  • इस आसन को Warrior Pose भी कहते हैं।
  • इस आसन से गर्भवती महिला के हाथों, कंधो ,जांघो एवं कमर की मांसपेशियों को मजबूती मिलती है।
  • यदि किसी गर्भवती महिला को उच्‍च रक्‍तचाप की शिकायत है तो वह इस आसन को न करे।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

खांसी से छुटकारा

Tue Dec 17 , 2019
ShareTweetPin0sharesअगर आपको कभी ऐसी समस्या का सामना करना पड़ा है, तो आपको इसका ईलाज करने के लिए नीचे बताए गए, […]

RECENT POST

shares