गर्भावस्था के दौरान घी खाने के लाभ

पाचन संबंधी समस्याएं होती हैं दूर :

  • घी में एंटी-वायरल गुण होता है, जो आपकी पाचन प्रणाली को मजबूत बनाता है।
  • इसके अलावा, इसमें उच्च मात्रा में फैटी एसिड होता है, जो स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है

बच्चे के विकास में सहायक :

  • गर्भावस्था की दूसरी और तीसरी तिमाही में बच्चे के विकास के लिए आपको रोजाना 300 अतिरिक्त कैलोरी की जरूरत पड़ती है।
  • घी में कैलोरी होती है, जो बच्चे के विकास में मदद करती है।

शरीर को मिलता है पोषण :

  • सीमित मात्रा में घी का सेवन करने से प्रेग्नेंसी में आपको जरूरी पोषण मिलता है।
  • यही नहीं, यह आपके मूड को भी खुशनुमा रखता है और तनाव को दूर करने में मदद करता है।
  • आपको बता दें कि घर में बनाया हुआ घी, बाजार में मिलने वाले घी से ज्यादा फायदेमंद रहता है।

गर्भावस्था के दौरान आप कितना घी खा सकते हैं?

  • गर्भावस्था के दौरान महिला को दिन भर में 50 ग्राम फैट लेने की सलाह दी जाती है।
  • वहीं, बात की जाए घी की, तो इस दौरान तीन से चार छोटे चम्मच घी लिया जा सकता है|
  • इससे ज्यादा घी का सेवन करने से महिला को कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गर्भावस्था के दौरान जरुरी है ये योगासन

Mon Dec 16 , 2019
ShareTweetPin0sharesमार्जरी आसन मार्जरी आसन को कैट पोज भी कहते हैं। गर्भवती महिला अगर इस योगा को करे तो रीढ़ की […]

RECENT POST

shares